दिनांक 13/09/2022 को प्रदेश के लोकप्रिय एवं यशस्वी मुख्यमंत्री मा० योगी आदित्यनाथ जी की महत्वाकांक्षी योजना में से एक “DIGI SHAKTI” के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष तालबेहट श्रीमती मुक्ता सोनी जी, विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी तालबेहट श्री इमरान अहमद (P.P.S), प्राचार्य महर्षि पुरषोत्तम दास टंडन राजकीय महाविद्यालय तालबेहट डॉ रीना बालिया जी, अतिथि ग्राम प्रधान श्री दीपचन्द्र कुशवाहा जी उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि/विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने माँ सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके संस्थागत छात्र छात्राओं को 114 कुल टैबलेट वितरण किये गये। मुख्य अतिथि/विशिष्ट अतिथियों ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री धीरेन्द्र सिंह यादव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये। प्रधानाचार्य महोदय ने छात्र छात्राओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उनको भविष्य में टैबलेट का उपयोग करने हेतु जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संस्था के श्री अमित कुमार, श्री अनिमेष कुशवाहा, श्री देवेन्द्र कुमार वर्मा, श्री अभिषेक मिलिंद सिद्धार्थ, श्री जगदीश प्रसाद तिवारी, श्री नितिन पाठक श्री विपिन कुमार, श्री हरिपाल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री विकास आर्या रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री विमल किशोर तिवारी एवं श्रीमती नैन्सी द्वारा किया गया।